Sunday , November 9 2025

सोशल मीडिया पोस्ट के विवाद ने बढ़ाया तनाव, दो समुदाय आमने-सामने; पुलिस और हिंदू संगठन ने कराई शांति प्रयास

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा और चौकी बगरैन में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट के कारण दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, पोस्ट करने वाले व्यक्ति के घर के बाहर दूसरे समुदाय के लोग एकत्रित हो गए, जिससे माहौल गंभीर हो गया।

सूत्रों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष सीधे आमने-सामने हो गए और पुलिस चौकी बगरैन में भी जमकर हंगामा हुआ। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर मामले को शांत करने की कोशिश की।

स्थानीय हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पुलिस चौकी पहुंचे और मामले को शांत करने में मदद की। पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के उकसावे से दूर रहने की अपील की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है।

Check Also

बदायूं में रोटावेटर से दलित छात्र की दबकर मौत, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

📜 Full News (Lengthy Version) बदायूं (उत्तर प्रदेश)।जिले के उसैहत थाना क्षेत्र के नौली चौकी …