Saturday , November 8 2025

बुलंदशहर में एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर चोरी, नकदी और आभूषण लेकर बदमाश फरार

बुलंदशहर: बुलंदशहर में एशियन बॉक्सिंग चैंपियन रेखा चौधरी के घर चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने खुर्जा नगर के किला मवई स्थित बड़ी माता मंदिर के पास उनके आवास में रात के समय प्रवेश किया और करीब ₹50,000 नकद एवं बहुमूल्य आभूषण लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी परिवार को सुबह तब मिली, जब वे घर लौटे और पड़ोसियों से वारदात के बारे में सुना। बताया गया कि परिवार ने कल घर पर ताला लगाकर बुलंदशहर की यात्रा की थी।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग घरों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

बुलंदशहर में ऐसी चोरी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार घटना की संवेदनशीलता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि यह एक एशियन बॉक्सिंग चैंपियन के घर में हुई।

Check Also

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम-सीता के अलावा रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार ने …