सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी मेरठ जेल में एक-दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे हैं। 14 दिन बाद जब दोनों का फिर से आमना-सामना हुआ तो जानें क्या-क्या हुआ?
मुस्कान रस्तोगी जब से प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मारने के आरोप में जेल में बंद है, तबसे दोनों एक-दूसरे को मिलने के लिए तड़प रहे हैं। 14 दिन बाद दोनों को एक-दूसरे को देखने का मौका मिला। मौका था पेशी का। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की पेशी हुई थी। साहिल को सामने देख मुस्कान फफक फफक कर रो पड़ी।
साहिल के नए लुक को देखकर रोई
साहिल शुक्ला की डिमांड को मानते हुए जेलर ने उसके बाल कटवा दिए थे। साहिल के नए लुक को मुस्कान ने पहली बार देखा तो बर्दाश्त नहीं कर पाई और रो पड़ी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान साहिल और मुस्कान एक कमरे में रहे, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। जेल सूत्रों के मुताबिक मुस्कान साहिल को देखने के लिए तड़प रही थी। साहिल को देख उसने चैन की सांस ली।
जेल पुलिस ने नहीं दिया मिलने
साहिल और मुस्कान को लेकर करीब 12 बजे पुरुष और महिला वार्डन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में पहुंचे थे। गिरफ्तार होने के बाद यह पहला मौका था जब दोनों सामने आए। साहिल को देखते ही मुस्कान की आंखें भर आईं और वह रोने लगी। साहिल भी मुस्कान से बात करने के लिए तड़प उठा। दोनों एक दूसरे के करीब आने के लिए आगे बढ़े कि जेल पुलिस ने उन्हें खींच लिया।
आंसू किस बात के निकले?
साहिल को सामने देख मुस्कान की आंखों में आंसू जुदाई के थे या पश्चाताप के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पेशी के बाद जेल वार्डन मुस्कान और साहिल को लेकर वापस उनके बैरक में जाने लगे। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ने का प्रयास किया, वो बात करना चाहते थे लेकिन जवानों ने उन्हें पीछे खींचा।
मुझे मेरे पति से बात करने दो…
खबरों के मुताबिक, सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने हिमाचल में शादी कर खूब मस्ती की थी, लेकिन शादी का कोई सबूत दोनों में से कोई दिखा नहीं पाया, यही कारण है कि मुस्कान को जेल में साहिल से मिलने की इजाजत नहीं है। पेशी के बाद मुस्कान ने जेल पुलिस से बहुत बिनती की कि उसे साहिल से मिलने दे, पति होने की दुहाई भी दी, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। जेल पुलिस ने उन्हें समझाया कि बिना कोर्ट की अनुमति के वो बात नहीं कर सकते हैं। उन्हें समझा बुझाकर वापस ले जाया गया।