WhatsApp Account Ban: व्हाट्सएप ने लाखों अकाउंट को बंद कर दिया है जिस वजह से यूजर्स ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। आइए जानते हैं किन कारणों से व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है?
WhatsApp Account Ban in India: दुनियाभर में प्रसिद्ध व्हाट्सएप का इस्तेमाल लाखों-करोड़ों यूजर्स करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुरक्षा का खास ध्यान रखता है। इंस्टेंट मैसेजिंग, कॉलिंग और वीडियो जैसी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न फीचर्स को जारी किया जाता है। फरवरी 2025 के रिपोर्ट में व्हाट्सएप ने 9.7 मिलियन यानी 97 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है।
भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बंद किया गया है जिनमें 14 लाख खाते वो हैं जिन्हें किसी अन्य यूजर्स की शिकायत से पहले ही कंपनी ने प्रोएक्टिव तौर पर हटा दिया है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट भी बैन कर दिया जाए तो आइए पहले जान लेते हैं कि किन 3 गलतियों के कारण व्हाट्सएप अकाउंट बंद किया जा सकता है?
WhatsApp यूजर्स न करें ये 3 गलतियां
- बिना वजह के किसी को मैसेज न भेजें।
- अनावश्यक फॉरवर्डिंग मैसेज को सेंड न करें।
- स्पैम और ऑटो-बोट मैसेज से बचे रहें।
भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के क्या कारण?
दरअसल, आईटी नियम 2021 के नियम अनुसार व्हाट्सएप द्वारा मासिक अनुपालन रिपोर्ट जारी की जाती है। फरवरी की रिपोर्ट में 97 लाख से अधिक भारतीय यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट को बैन किया गया है। इसके पीछे की वजह यूजर्स द्वारा प्लेटफॉर्म का सही तरह से इस्तेमाल न करना है। महीने भर की सुरक्षा रिपोर्ट में उन यूजर्स के नंबर शामिल हैं जो ऐप में स्पैम, फर्जी मैसेज, फ्रॉड या अन्य दुरुपयोग कर रहे हैं।
व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने पर क्या करें?
व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने पर आप फोन में फिर से ऐप को इंस्टॉल करके नंबर से लॉगिन कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है तो आप व्हाट्सएप सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं। बातचीत के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा किया जाएगा और आपका बैन अकाउंट फिर अनब्लॉक किया जा सकता है।