Friday , January 3 2025

बालों वाला नारियल तेल खा सकते हैं या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने दूर किया कन्फयूजन

Coconut Hair Oil Edible Or Not: नारियल का तेल खाना बालों में लगाने के साथ-साथ खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मगर क्या बालों में लगने वाला नारियल तेल खाने में यूज किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल पुराने मामले पर सुनाया यह फैसला।

Coconut Hair Oil Edible Or Not: सुप्रीम कोर्ट यानी सर्वोच्च न्यायालय, कहते हैं इस कोर्ट में सभी को इंसाफ मिलता है, फिर चाहे मामला खाने-पीने से जुड़ा हुआ भी क्यों न हो। जी हां, पिछले 20 सालों से सुप्रीम कोर्ट में बालों में लगने वाले नारियल तेल को लेकर एक मामला चल रहा था कि क्या उस ऑयल का यूज खाने में किया जा सकता है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने इसका जवाब दे दिया है। इसमें जस्टिस आर भानुमति की बेंच ने बंटा हुआ फैसला दिया था। आइए जानते हैं पूरी बात।

क्या है बेंच का फैसला?

तत्कालीन सीजेआई जस्टिस आर भानुमति के बंटे हुए फैसले के साथ, साल 2019 में जस्टिस गोगोई के फैसले पर भी गौर किया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पैकेजिंग वाला खाने का नारियल तेल खा सकते हैं लेकिन प्लास्टिक की छोटी पैकेजिंग वाली बोतलों वाला तेल त्वचा और बालों पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

अन्य बेंचों की राय

नारियल तेल भारत के खान-पान का एक अभिन्न हिस्सा है। बेंच ने इसका दोहरा हिस्सा होने की बात कही है, जिसमें इसे खाने और ब्यूटी के तौर पर इस्तेमाल करने की बात कही गई है। जस्टिस संजीव खन्ना कहते हैं कि तेल की खाने के प्रति गुणवत्ता पैकेजिंग और ब्रांड के आधार पर भी निर्भर करती है।

रेवेन्यू डिपार्टमेंट की दलील

रेवेन्यू डिपार्टमेंट इस मामले पर अपनी राय पेश करते हुए बताते हैं कि शुद्ध नारियल का तेल बालों में लगाया जाना चाहिए। वहीं, अगर बात करें खाने में इस्तेमाल करने वाले तेल की तो वह भी अच्छी क्वालिटी का कम मात्रा वाला कोकोनट ऑयल का पैकेट होना चाहिए। खाने के तेल को लेकर चुनाव हमेशा सेवन करने वाले पर निर्भर करता है।

कैसा होता है खाने वाला कोकोनट ऑयल?

खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला नारियल तेल सामान्य रूप से शुद्ध और प्रसंस्कृत नारियल तेल होता है। अगर आप नारियल तेल का खाना पकाने या आहार में उपयोग करना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह तेल पूरी तरह से साफ और खाने योग्य हो। इसे सरल भाषा में ऑर्गेनिक या फिर एडिबल तेल कहते हैं।

 

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …