PM Narendra Modi Death Threat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर यह धमकी भरा मैसेज आया है।
PM Narendra Modi Death Threat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर यह धमकी भरा मैसेज आया है। इसे लेकर पुलिस अलर्ट पर है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। राजस्थान के अजमेर से भेजे गए मैसेज में आईएसआई एजेंट और बम विस्फोट की प्लानिंग का जिक्र है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर शनिवार सुबह एक धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें दो आईएसआई एजेंटों का जिक्र था। साथ ही इस मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।
जांच एजेंसियों का मानना है कि धमकी भरा मैसेज भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है या शराब के नशे में हो सकता है। हालांकि, पुलिस धमकी भरे मैसेज की छानबीन कर रही है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पहले भी कई फर्जी धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं।
आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में मुंबई पुलिस को बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले दो मैसेज मिले। शुक्रवार को आए मैसेज में लिखा है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान में बिश्नोई समुदाय के किसी मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वे उन्हें जान से मार देंगे। बिश्नोई गैंग अभी भी एक्टिव है।