Monday , December 16 2024

Adani Group के शेयर्स में आया उछाल, जानिए क्या है वजह

Adani Group Shares: आज अडानी ग्रुप के शेयर्स में जबरदस्त तेजी आई है। दरअसल कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसकी वजह से शेयर्स भागते दिख रहे हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानें…

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप के खिलाफ हाल ही में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कंपनी ने एक बयान जारी किया है जिसके बाद से शेयर मार्केट में Adani Group के शेयर भागते दिख रहे हैं। दरअसल, कंपनी ने गौतम अडानी, सागर अडानी और अन्य पर लगे सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि अमेरिकी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (FCPA) के तहत लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

बयान से इन्वेस्टर्स का विश्वास हुआ मजबूत

अडानी ग्रुप द्वारा जारी बयान में यह भी साफ तौर से कहा गया है कि गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ न तो अमेरिकी न्याय विभाग (US DOJ) ने किसी प्रकार का अभियोग लगाया है और न ही अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (US SEC) ने उनके खिलाफ सिविल शिकायत दर्ज की है। इस बयान के बाद इन्वेस्टर्स का विश्वास कंपनी पर और भी बढ़ गया है, जिससे अडानी ग्रुप के शेयर्स में जबरदस्त तेजी आई है।

टॉप गेनर्स में अडानी ग्रुप के शेयर

टॉप गेनर्स में सबसे ऊपर Adani Energy Solutions का शेयर कारोबार कर रहा है जो इस वक्त (10:10 बजे) 7% के जबरदस्त उछाल के साथ 645 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दूसरे नंबर पर अडानी पावर का शेयर 5% तक के उछाल के साथ 560 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि तीसरे नंबर पर टॉप गेनर्स में Adani Total Gas का शेयर बना हुआ है जो 4% तक के उछाल के साथ 606 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी 2% तक का उछाल देखने को मिला है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

दूसरी तरफ आज यानी 27 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,800 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी भी करीब 50 अंक की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है और ये 24,200 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Check Also

Sandhi Mudra Benefits: रोज सुबह करें संधि मुद्रा, जोड़ों के दर्द से लेकर आर्थराइटिस तक रहेगा दूर

Sandhi Mudra Benefits: अगर आप जोड़ों के दर्द और थायराइड से परेशान हैं, तो इसके …