Monday , December 16 2024

‘थ्री स्टेट फॉर्मूला’ क्या? जिससे BJP चुनेगी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, नया चेहरा कर सकता है हैरान

Maharashtra CM Face Formula: महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सबसे बड़ सवाल यह है कि सीएम कौन बनेगा? इसको लेकर आज तीनों दलों के नेता दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

Maharashtra CM Face: महाराष्ट्र चुनाव 2024 में महायुति को तीन चौथाई से अधिक बहुमत मिला। अब सीएम फेस को लेकर तीनों दलों में मंथन चल रहा है। हालांकि बीजेपी के दोनों सहयोगी शिंदे और अजित कह चुके हैं कि तीनों दल बैठकर सीएम फेस तय करेंगे। आज बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे दिल्ली में इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बाद साथ बैठक करेंगे।

बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव में 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटों पर जीत दर्ज की। सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण बीजेपी का सीएम पद पर दावा और मजबूत माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर 80 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली शिंदे सेना के पास 57 विधायक हैं। ऐसे में शिंदे की पार्टी भी सीएम के लिए दावा कर रही है। बीजेपी के सूत्रों की मानें तो इस समय तीन फॉर्मूले से प्रदेश में सीएम बनाया जा सकता है।

कोई सरप्राइज चेहरा हो सकता है सीएम

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर एक बात तो क्लियर है कि गठबंधन के सभी दलों को साधने के लिए बीजेपी दो डिप्टी सीएम भी बनाएगी। ऐसे में सीएम चुनने को लेकर तीन फॉर्मूले इस समय सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सबसे पहला राजस्थान फॉर्मूला। राजस्थान में चुनावी जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद के लिए चुना था। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने और फिर सीधे सीएम बन गए। ऐसे में इस बात की भी चर्चा है कि बीजेपी किसी फ्रेश चेहरे को सीएम की कमान सौंप सकती है।

कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी भी सीएम की रेस में

वहीं दूसरा फॉर्मूला एमपी का है। एमपी में बीजेपी को महाराष्ट्र की तरह ही तीन चौथाई बहुमत मिला था। इसके बाद पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को कमान सौंपी थी। मोहन यादव इससे पहले शिवराज कैबिनेट में मंत्री थे। ऐसे में यह संभव है कि देवेंद्र फडणवीस या शिंदे कैबिनेट में मंत्री रहे किसी नेता को भी बीजेपी कमान सौंप सकती है।

नीतीश कुमार की तरह शिंदे बन सकते हैं सीएम

वहीं तीसरा फॉर्मूला बिहार का है। बिहार में 2020 में एनडीए को बहुमत मिला था। नतीजों में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बन गई थी। इसके बावजूद बीजेपी ने चुनाव से पहले किया अपना वादा निभाते हुए नीतीश कुमार को सीएम बना दिया था। ऐसे में बीजेपी ये कहती रही है कि महाराष्ट्र का चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, ऐसे में वह बिहार फॉर्मूले के तहत शिंदे को सीएम बना सकती है।

चौथा फॉर्मूला क्या कहता है?

इन तीन फॉर्मूलों के अलावा एक फॉर्मूला यह भी है कि बीजेपी और शिवसेना ढाई-ढाई साल के लिए अपना सीएम फेस तय करें। ऐसे में पहले ढाई साल बीजेपी का सीएम रहेगा और बाकी के ढाई साल में शिवसेना का सीएम होगा। सूत्रों की मानें तो पार्टी महाराष्ट्र में किसी नए चेहरे को सीएम की कमान सौंप सकती है वहीं फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

 

Check Also

Dal Vada Recipe: प्रोटीन से भरपूर घर पर बनाएं चना दाल वड़ा, जानें रेसिपी

Dal Vada Recipe: अगर आपको भी चना दाल पसंद है, तो सर्दियों में यह आपके …