Friday , October 11 2024

Amazon Prime और Flipkart प्लस मेंबर बन कर लूट लो डील्स, स्टेप बाय स्टेप जानें कैसे लें मेंबरशिप

Amazon Prime and Flipkart Plus Membership : क्या आप भी आज फ्लिपकार्ट या अमेजन की सेल का मजा लेना चाहते हैं? तो आप दोनों प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेकर बंपर छूट ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

Amazon Prime and Flipkart Plus Membership: क्या आप भी काफी टाइम से नया फोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी या कोई अन्य होम अप्लायंसेज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें आज से दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। जहां से आप कई प्रोडक्ट्स आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। दिवाली से पहले दोनों प्लेटफॉर्म सबसे जबरदस्त ऑफर पेश कर रहे हैं।

वहीं, आज से अमेजन पर Amazon Great Indian Festival Sale और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल शुरू हुई है लेकिन जरा रुकिए ये शायद आपके लिए न हो। जी हां, आज ये सेल सिर्फ प्राइम और प्लस मेंबर्स के लिए ही लाइव हुई है। सभी के लिए सेल ऑफर्स 27 सितंबर से लाइव होंगे। हालांकि आप आज से ही इस सेल का मजा ले सकते हैं बस इसके लिए आपको प्राइम या प्लस मेंबरशिप लेनी होगी।

दरअसल, Amazon Prime और Flipkart Plus दोनों ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों को खास सर्विस ऑफर करते हैं जो आपको कई तरह के बेनिफिट देता है। इनमें फ्री डिलीवरी, खास डिस्काउंट ऑफर और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं, तो चलिए जानें कैसे हम Amazon के Prime और Flipkart के Plus मेंबर बन सकते हैं…

Amazon Prime मेंबर कैसे बनें?

  • Amazon वेबसाइट या ऐप ओपन करें: सबसे पहले आपको Amazon की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
  • साइन अप करें: अगर आप पहले से Amazon पर अकाउंट नहीं बना है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा।
  • Prime मेंबरशिप खरीदें: एक बार जब आप साइन इन हो जाते हैं, तो आपको Prime मेंबरशिप खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। आप अलग-अलग ड्यूरेशन के लिए मेंबरशिप ले सकते हैं, जैसे कि एक महीने, तीन महीने या एक साल।
प्लान ड्यूरेशन कीमत 
Monthly Prime 1 महीना 299 रुपये
Quarterly Prime 3 महीने 599 रुपये
Annual Prime 12 महीने 1499 रुपये
सालाना Prime लाइट 12 महीने 799 रुपये
  • Flipkart Plus मेंबर कैसे बनें?

    • Flipkart वेबसाइट या ऐप खोलें: सबसे पहले आपको Flipkart की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
    • साइन अप करें: अगर आपका पहले से फ्लिपकार्ट पर अकाउंट नहीं बना है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाना होगा।
    • SuperCoins जमा करें: Flipkart Plus मेंबर बनने के लिए आपको SuperCoins जमा करने होंगे। आप खरीदारी करके, ऑफर्स का लाभ उठाकर या अन्य एक्टिविटीज में भाग लेकर SuperCoins कमा सकते हैं।
    • Join करें: जब आपके पास SuperCoins हो जाएंगे, तो आप Flipkart Plus में Join कर सकते हैं।
    • जबकि कुछ ग्राहकों को ये प्लस मेंबरशिप एक साल में 4 ऑर्डर करने पर भी मिल सकती है।

    इस तरह आप दोनों प्लेटफॉर्म पर Prime और Plus मेंबरशिप लेकर अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि हर बार की तरह कल ऑफर्स के प्राइस बदल भी सकते हैं। इसलिए मेंबरशिप लेने पर आपको आज और कल भी डबल फायदा हो सकता है।

    पेमेंट करें: आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करके मेंबरशिप खरीद सकते हैं।

Check Also

Ratan Tata Funeral: रतन टाटा का अंतिम संस्कार ऐसे होगा! जानें कहां दी जाएगी आखिरी विदाई?

  Ratan Tata Funeral Updates: रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया …