Sunday , June 30 2024

यूपी में मानसून पकड़ेगा रफ्तार; अगले दो दिन तक होगी भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिसके बाद यहां पर बारिश भी शुरू हो चुकी है। आज यानी गुरुवार को मानसून अपना असर दिखाएगा और लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिस की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। बारिश का सिलसिला अगले कई दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी गुरुवार से शनिवार तक 18 जिलों में तेज वर्षा और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, जिससे दिन और रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। वहीं, पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। बिहार और झारखंड में पिछले दो दिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से लखनऊ तक इसके पहुंचने में देरी हुई। बुधवार को भी कानपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जिससे लोगों को लू से कुछ राहत महसूस हुई।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। साथ ही विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।

Check Also

उच्च व मध्य हिमालय क्षेत्र में मौजूद तालों की गहराई और क्षेत्रफल की नहीं जानकारी

रुद्रप्रयाग: प्राकृतिक तालों की गहराई और क्षेत्रफल की माप को लेकर अभी तक शासन व …