Friday , June 28 2024

बरेली: रेलवे ने मथुरा-टनकपुर स्पेशल का संचालन बढ़ाया

कान्हा की नगरी के लिए चलने वाली मथुरा-टनकपुर-मथुरा स्पेशल ट्रेन दिसंबर तक चलती रहेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इसका संचालन बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

रेलवे ने 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। टनकपुर-मथुरा के बीच कोई नियमित ट्रेन न होने के कारण अप्रैल में इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था।

05062 टनकपुर-मथुरा जंक्शन विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 4:45 बजे टनकपुर से चलने के बाद खटीमा, पीलीभीत होते हुए सुबह 6:15 बजे भोजीपुरा, 6:32 बजे इज्जतनगर, 6:50 बजे बरेली सिटी, सात बजे बरेली जंक्शन आने के बाद 7:38 बजे बदायूं और 11:30 बजे मथुरा पहुंचती है।

वापसी में 05061 मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन मथुरा से शाम 4:45 बजे चलने के बाद शाम 7:35 बजे बदायूं, रात 8:11 बजे बरेली जंक्शन, 8:28 बजे बरेली सिटी, 8:43 बजे इज्जतनगर, 9:01 बजे भोजीपुरा और रात 11:10 बजे टनकपुर पहुंचती है। दोनों ओर से ट्रेन को अच्छी संख्या में यात्री मिल रहे हैं। ऐसे में संचालन 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन होगा बंद
रेलवे 05307/05308 टनकपुर-बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन बंद करेगा। इस ट्रेन का संचालन अप्रैल में पूर्णागिरि मेला के मद्देनजर शुरू किया गया था। मेला समाप्त होने और मानसून की दस्तक के साथ इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या काफी घट गई है। अब इस ट्रेन के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में 05307 टनकपुर-बरेली विशेष ट्रेन का संचालन 25 और 05308 बरेली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन 26 जून से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

पांच विशेष ट्रेनें आज निरस्त
लखनऊ में ब्लॉक के कारण रेलवे ने मंगलवार को पांच विशेष ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पांच विशेष ट्रेनों का संचालन मंगलवार और बुधवार को बदले हुए मार्ग से किया जाएगा। काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को 1:30 घंटे तक देरी से चलाया जाएगा। ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-जाने वाली पांच ट्रेनों को सोमवार को भी नहीं चलाया गया।

रेलवे ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली से चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा, आनंद विहार से चलने वाली 04010 आनंद विहार-जोगबनी, बरेली सिटी से चलने वाली 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ, नई दिल्ली से चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन और बृहस्पतिवार को जोगबनी से चलने वाली 04009 जोगबनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है।

इसके अलावा मंगलवार और बुधवार को 02563 बरौनी-नई दिल्ली, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेनों को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा।

मंगलवार को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 1:30 घंटे, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस और 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन को प्रारंभित स्टेशनों से 1:45 घंटे देरी से चलाया जाएगा।

Check Also

उत्तराखंड: कानूनी दांव-पेच में डिबार होने से नहीं बचेंगे नकलची अभ्यर्थी

कानूनी दांव-पेच में डिबार होने से नकलची अभ्यर्थी नहीं बचेंगे। इसके लिए नियमावली तैयार की …