Wednesday , January 1 2025

Bank of Baroda ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगा किया होम लोन

सरकारी बैंक Bank of Barada ने अपने ग्राहकों को होम लोन पर झटका दे दिया है। बैंक ने 10 अप्रैल से अपना MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने MCLR में 5 बेसिस पॉइंट या 0.05% की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 1 महीने की अवधि वाले लोन को छोड़कर सभी टेन्योर पर की गई है। अब बैंक की ओर से अधिकतम लेंडिंग रेट 8.85% हो गई है।

कितनी बढ़ी ब्याज दर?
बैंक ने ओवरनाइट लेंडिंग रेट को 8.05% से बढ़ाकर 8.10% कर दिया है। तीन महीने, छह महीने और एक साल के टेन्योर पर भी 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। तीन महीने पर 8.40% से बढ़ाकर 8.45%, छह महीने के टेन्योर पर 8.60% से बढ़ाकर 8.65% और 1 साल के टेन्योर पर दर को 8.80% से बढ़ाकर 8.85% कर दिया गया है। एक महीने के टेन्योर पर रेट को 8.30% पर यथावत रखा गया है।

कब से लागू होंगी नई ब्याज दरें?
ये नई ब्याज दरें 12 अप्रैल, 2024 से लागू हैं। बता दें कि इसके पहले बैंक ने जनवरी में भी लोन महंगा किया था। तब 12 जनवरी, 2024 से ओवरनाइट, छह महीने और एक साल के टेन्योर पर MCLR में 5 बेसिस पॉइंट या 0.05% की बढ़ोतरी की गई थी।

Check Also

Google Chrome का नया AI टूल खोल देगा फर्जी वेबसाइटों की ‘पोल’, जानें कैसे

Google Chrome AI Tool for Scam Websites: गूगल क्रोम पर जल्द ही नया AI टूल …