Friday , January 3 2025

मुंबई: लोकसभा चुनाव में एनसीपी के प्रदर्शन पर अजित पवार ने समीक्षा बैठक की

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए गुरुवार को बैठक की। यह बैठक दक्षिण मुंबई के देवगिरी में स्थित पार्टी आवास पर हुई। इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए
गुरुवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष अजित पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हुए। बैठक में शामिल होने वालों में हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और धनंजय मुंडे का नाम शामिल है।

पिछले साल 2023 में अपने चाचा की एनसीपी से अलग होकर कुछ अन्य विधायकों के साथ अजित पवार ने सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़ गए थे।

चार में से सिर्फ एक सीट जीत सकी NCP
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(NDA) के सहयोगी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) ने लोकसभा चुनाव में चार सीटों से चुनाव लड़ा था. लेकिन पार्टी सिर्फ एक ही सीट जीत सकी। अजित पवार की पत्नी भी सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट पर एनसीपी (एसपी) प्रत्याशी सुप्रिया सुले ने डेढ़ लाख से वोटों से हरा दिया। सुप्रीया सुले शरद पवार की बेटी हैं।

महाराष्ट्र में इस बार सबसे ज्यादा कांग्रेस को सीट मिली
इस बार महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा कांग्रेस को 13 मिली थी। इसके बाद बीजेपी और शिवसेना(SHSUBT) को 9-9 सीटें मिली थीं। इसके अलावा एनसीपी(एसपी), शिवसेना (एसएचएस) को क्रमश: 8 और 7 सीटें मिली हैं। वहीं एनसीपी को सिर्फ एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …