Saturday , January 4 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन दो खिलाड़ियों ने जड़ी पहली और दूसरी फिफ्टी

धालीवाल ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए लेकिन आउट होने से पहले 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेल गए। धालीवाल ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्का लगाया। धालीवाल ने निकोलस कीरटॉ के साथ 37 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। धालीवाल के आउट होने के बाद निकोलस ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए। निकोलस के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा अर्धशतक रहा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। उद्घाटन मैच में सह मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से है। अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कनाडा की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक किया पारी खेली। इसके दम पर कनाडा एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

कनाडा की तरफ से ओपनिंग करने आए नवनीत धालीवाल ने एक छोर पर संभल कर खेलते हुए दमदार पारी खेली। कनाडा ने एरेन जॉनसन (23) का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। वहां, से धालीवाल पारी को संभला। नवनीत ने 36 गेंद पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला शतक उनके नाम रहा।

धालीवाल का पहला टी20 अर्धशतक

धालीवाल ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन आउट होने से पहले 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेल गए। धालीवाल ने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्का लगाया। धालीवाल ने निकोलस कीरटॉ के साथ 37 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की। धालीवाल के आउट होने के बाद निकोलस ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए। निकोलस के नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा अर्धशतक रहा।

निकोलस के साथ की 62 रन की साझेदारी

निकोलस कीरटॉ ने 28 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। निकोलस ने श्रेयस मोव्वा के साथ 22 गेंद पर 31 रन की साझेदारी की। आउट होने से पहले निकोलस ने 31 गेंद पर 51 रन बनाए। इस दौरान तीन चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों के अर्धशतक की मदद से कनाडा ने 20 ओवर में 194 रन बनाए।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …