Wednesday , January 1 2025

वीकेंड ट्रिप के लिए ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों का बनाएं घूमने का प्लान

दिल्ली के आसपास एंडवेंचर से भरी जगहों की बात हो, तो ऋषिकेश टॉप पर है। जहां बंजी-जंपिंग से लेकर रिवर रॉफ्टिंग जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। ऋषिकेश, दिल्ली से कुछ ही घंटे दूर है। इस वजह से दो दिन की छुट्टी हो या लॉन्ग वीकेंड। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में बसे लोगों का हुजूम यहां पहुंचता है। जिस वजह से खचाखच भीड़ हो जाती है और घूमने का मजा ही नहीं आता। अगर आप दो दिन की छुट्टी को शांति से बिताना चाहते हैें और बहुत ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करना चाहते, तो ऋषिकेश के आसपास बसी इन जगहों के बारे में भी सोच सकते है।

डोडीताल
उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित डोडीताल हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ एक खूबसूरत ताल है, जो काफी हद तक आपको नैनीताल वाली फीलिंग देगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस वजह से इसे गणेशताल भी कहते हैं। डोडीताल ट्रेकिंग के शौकीनों के बीच खासतौर से फेमस है।

लंढौर
लंढौर उत्तराखंड की बेहद शानदार जगह है। देवदार और चीड़ के घने जंगलों के बीच बसी इस जगह पहुंचकर आपको अलग ही शांति का एहसास होगा। यहां आप फैमिली के साथ आएं या दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ। सफर यादगार रहेगा इसकी तो गारंटी है। गर्मियों के दौरान तो यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। लंढौर में कई सारी घूमने वाली जगहें भी हैं। मतलब दो दिन की छुट्टियां बिताने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

कानातल
मसूरी, नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा ये सारे उत्तराखंड के पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के चलते ही यहां बहुत भीड़ भी रहती है, लेकिन इनके अलावा भी एक और हिल स्टेशन है, जो खूबसूरती में किसी भी मामले में इन जगहों से कम नहीं, ये है कानातल। ऋषिकेश की भीड़ से दूर किसी शांत जगह जाकर वीकेंड बिताने की सोच रहे हैं, तो कानातल का रूख कर सकते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

Check Also

Sleeping Tips: दिन-रात की नींद में क्या अंतर? कौन सी बेहतर, पढ़ें एक्सपर्ट का रिव्यू

Sleeping Tips: आजकल हाइब्रिड और नाइट शिफ्ट्स में काम करने का कल्चर काफी बढ़ गया …