Saturday , May 18 2024

महाराष्ट्र: नासिक में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से खो दिया नियंत्रण

ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य नौ लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे घटी, जब बस 45 यात्रियों को लेकर चांदवड शहर से नासिक की तरफ जा रही थी। ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन आपस में टकरा गए।

इस टक्कर में बस में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज नासिक के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जारी है।

Check Also

दरभंगा के दो विधानसभा क्षेत्रों में मधुबनी लोकसभा उम्मीदवारों के लिए 20 मई को मतदान

बिहार के दरभंगा जिले के केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आते …