Tuesday , December 17 2024

धारदार हथियार से किशोर की हत्या, खेत में मिला शव

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में रविवार को एक किशोर का शव खेत में पड़ा मिला। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बरेली के भुता थाना क्षेत्र के गांव परेवा कुइया में शनिवार दोपहर हुए मामूली विवाद में कारीगर के 17 वर्षीय बेटे की रात में हत्या कर दी गई। किशोर का शव रविवार को गांव में ही एक मकान के पास मिला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व उसके अन्य दो साथियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। परेवा कुइया निवासी शमसुल, कारचोबी कारीगर के बेटे फरमान हुसैन व छोटे भाई मोहम्मद हसन की गांव के ही गौतम से शनिवार दोपहर कुछ कहासुनी हो गई। इस दौरान गाली-गलौज व मारपीट भी हुई। गौतम शराब के नशे में था। इसी को रंजिश मानते हुए रात में गौतम ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 वर्षीय फरमान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का है। वह हाईस्कूल में पढ़ता था। चाचा के घर सोने के लिए गया था मृतक के पिता शमसुल ने बताया कि शनिवार को शाम फरमान रोज की तरह अपने चाचा नूर हसन के घर में सोने गया था, लेकिन सुबह वापस नहीं आया। रविवार सुबह फरमान का शव एक मकान के पास खेत में पड़ा मिला। शमसुल ने गांव के गौतम व अन्य दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम में सिर पर धारदार हथियार के प्रहार से मौत की बात सामने आई है। एसपी दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि छात्र की हत्या को लेकर रंजिश और प्रेम प्रसंग के बिंदुओं पर जांच की जा रही है। सर्विलांस व जांच के अन्य तथ्य देखे जा रहे हैं। आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

Check Also

‘70 हजार दो, बन जाओ डॉक्टर…सूरत पुलिस ने किया फर्जी डिग्रियां बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़

Gujarat Fake Medical Degree Racket: गुजरात का यह मामला आपको हैरान कर देगा। सूरत में …