Friday , January 3 2025

लोकसभा चुनाव: बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले सियासत

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर हमला बोला है। उन्होंने ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने पांच सवाल पूछे। तेजस्वी ने लोकतंत्र, गरीबी, नौकरी पर सवाल पूछकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की।

बिहार की पांच सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी कल होगा। एक दिन पहले सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और एनडीए पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके पीएम मोदी ने पांच सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूँ कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते है? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते है?

आपने बिहार के लिए क्या किया?
तेजस्वी यादव ने अगला सवाल पूछा कि आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते है? बिहार ने आपको 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसद दिए लेकिन आपने 𝟏𝟎 वर्षों में बिहार को क्या दिया? आपने बिहार के लिए क्या किया और आप बिहार आकर काम की बात क्यों नहीं करते? आपको जनता को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …