Friday , January 3 2025

SRH ने टी20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास, तोड़ा 7 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड बुक को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। SRH ने आईपीएल के 35वें मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में SRH ने पहले छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाए। यह उपलब्धि न केवल टीम की आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति को उजागर करती है, बल्कि लीग में शुरुआती साझेदारी के लिए एक नया मानक भी स्थापित कर दिया है। ट्रेविस हेड ने 16 गेंद में आईपीएल 2024 का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक बनाया, जबकि अभिषेक शर्मा ने 10 गेंद में 40 रन बनाए। SRH ने 2017 में डरहम के खिलाफ नॉटिंघमशायर के 106/0 के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर

  • एसआरएच – 125/0 बनाम डीसी, 2024
  • नॉटिंघमशायर – 106/0 बनाम डरहम, 2017
  • केकेआर- 105/0 बनाम आरसीबी, 2017
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स – 105/0 बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स, 2017
  • दक्षिण अफ्रीका – 102/0 बनाम वेस्टइंडीज, 2023

टी20 क्रिकेट इतिहास के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, आईपीएल इतिहास के पहले पावरप्ले में भी सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया। हैदराबाद ने 2017 में बनाए गए केकेआर के 105 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, 2014 में सीएसके बनाए गए सबसे तेज टीम शतक को भी पीछे छोड़ दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। सीएसके ने 6 ओवर में यह कमाल किया था।

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज टीम शतक (ओवरों के हिसाब से)

  • 5 ओवर – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
  • 6 ओवर – सीएसके बनाम पीबीकेएस, मुंबई डब्ल्यूएस, 2014
  • 6 ओवर – केकेआर बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017
  • 6.5 ओवर – सीएसके बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2015
  • 7 ओवर – SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

हेड और अभिषेक ने की गेंदबाजों की जमकर पिटाई

बता करें मैच की तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेविस हेड ने दूसरी गेंद से ही अपनी मंशा जाहिर कर दी थी। खलील के ओवर में सिक्स लगाकर चौके छक्कों की बारिश करनी शुरू कर दी। हेड का साथ अभिषेक ने भी दिया। दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 131 रन की साझेदारी हुई।

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …