Wednesday , January 1 2025

कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल करेंगे ये विटामिन बी12 रिच फूड्स

High Cholesterol कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार बन सकता है। इसकी वजह से दिल से जुड़ी बीमारियां भी हमें अपनी चपेट में ले सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि हेल्दी रहने के लिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कंट्रोल में रखा जाए। Vitamin B12 कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित रखने के साथ ही अन्य फायदे भी पहुंचाता है। जानते हैं कुछ विटामिन बी12 रिच फूड्स के बारे में।

सेहतमंद रहने के लिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर नियंत्रण में रहना बेहद जरूरी है। शरीर में कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) का बढ़ा हुआ स्तर कई गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। इसकी वजह से दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे दिस से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि शरीर में इसे कंट्रोल में रखा जाए। विटामिन बी12 (Vitamin B12) एक ऐसा पोषक तत्व है, कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने के साथ ही आपके पूरे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में करता है।

ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताएंगे, जो आपके शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करेंगे।

पालक
पालक न सिर्फ आयरन का एक बड़ा स्रोत है, बल्कि विटामिन बी12 से भी भरपूर है। पालक को अपने आहार में शामिल करने से हाई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

डेयरी प्रोडक्ट्स
दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स विटामिन बी12 का बेहतरीन सोर्स होते हैं। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए लो फैट वाले विकल्प चुनें।

ब्रोकली
ब्रोकली भी विटामिन बी12 का एक बड़ा स्रोत है। अपनी डाइट में ब्रोकली शामिल करने से हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।

साल्मन
सैल्मन में विटामिन बी12 प्रचुर मात्रा में होता है। नियमित रूप से साल्मन खाने करने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है।

केल
केल विटामिन बी12 सहित कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर एक और पावरहाउस हरी सब्जी है। नियमित रूप से केल का सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है।

हरे मटर
हरी मटर विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत माना जाता है। हरी मटर को अपनी डाइट में शामिल करने से दिल से जुड़ी समस्याओं का खतरा कम होता है और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

अंडे
प्रोटीन से भरपूर अंडे खाने से भी विटामिन बी12 की कमी दूर करने में मदद मिल सकती है। साथ ही इस में मौजूद प्रोटीन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बनाए रखने के लिए इसे एक पौष्टिक विकल्प बनाता है।

Check Also

Sleeping Tips: दिन-रात की नींद में क्या अंतर? कौन सी बेहतर, पढ़ें एक्सपर्ट का रिव्यू

Sleeping Tips: आजकल हाइब्रिड और नाइट शिफ्ट्स में काम करने का कल्चर काफी बढ़ गया …