Thursday , May 2 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 64 हजार 252 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आज घोषित परीक्षा परिणाम में 82.91 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।

नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग ने कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया है। समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए एवं उच्चतर कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे उनका हौसला बढ़ेगा। सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 82.91 प्रतिशत छात्र सफल रहे। बीएसईबी ने रविवार को परिणामों की घोषणा की। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.45 रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.4 रहा।

Check Also

यूपी: दिल्ली के बाद लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी लखनऊ के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर हड़कंप मच गया। स्कूलों …