Saturday , January 4 2025

बिहार: भीषण सड़क हादसे में तीन महिला समेत चार लोगों की मौत, 11 घायल

घायलों ने बताया कि सभी मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में मसूरी काटने के लिए गए थे। काम करने के बाद पिकअप पर सवार होकर सभी मजदूर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर मोड़ की है। मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलट गई। तीन मजदूरों ने आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं एक मजदूर की मौत पटना पीएमसीएच में हुई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मरने वालों में बक्सर जिला के सिकरोल थाना क्षेत्र के डफाडीह टोला गांव निवासी रमुन राम की 51 वर्षीया पत्नी सीता सुंदरी देवी, डफाडीह टोला के नागा राम की 45 वर्षीया पत्नी मंगरी देवी, बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी शिव कुमार राम की 55 वर्षीया पत्नी राम दुलारी देवी, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव निवासी चिजू राम की 35 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार शामिल है। जबकि घायलों में बक्सर जिला के सिकरोल थाना क्षेत्र के डफाडीह टोला गांव निवासी 46 वर्षीया लालमनी देवी, 14 वर्षीय महावीर कुमार, 40 वर्षीय अरविंद राम, 40 वर्षीय किसनोत देवी, 54 वर्षिया मगली देवी, बशाव कला गांव निवासी 50 वर्षीया सोनाक्षी देवी, 42 वर्षीया मालकोनी देवी, 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी, 45 वर्षीय रमेश राम, मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी 55 वर्षीय शिव कुमार राम और रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के बीसी खुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय शिव बच्चन राम एवं अरविंद राम शामिल है।

काम कर घर वापस लौट रहे थे सभी मजदूर
घायलों ने बताया कि सभी मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में मसूरी काटने के लिए गए। शनिवार की देर रात जब पिकअप पर सवार होकर सभी मजदूर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान रानी सागर मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे सभी मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद शाहपुर थाना पुलिस द्वारा सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सीता सुंदरी देवी, रामदुलारी देवी, सरोज कुमार इलाज के दौरान आरा सदर के इमरजेंसी वार्ड में और मंगरी देवी ने पटना के पीएमसीएच में दम तोड़ दिया।

एक मजदूर की मौत पटना पीएमसीएच में हुई
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मी मजदूरों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस के द्वारा तीन मजदूरों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम भी आरा सदर अस्पताल में करवाया गया है। साथ ही एक मजदूर की मौत पटना पीएमसीएच में हुई है।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …