Friday , January 3 2025

दिल्ली: अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से होगी मेट्रो प्रणाली की निगरानी

बाराखंभा रोड स्थित डीएमआरसी के मुख्यालय मेट्रो भवन में ओसीसी का अनावरण किया गया।

मेट्रो में सुरक्षा और क्षमता को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी ने अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का उद्घाटन किया है। बाराखंभा रोड स्थित डीएमआरसी के मुख्यालय मेट्रो भवन में ओसीसी का अनावरण किया गया।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया। ओसीसी अत्याधुनिक नियंत्रण और कमांड सेंटर है, जो पूरी मेट्रो प्रणाली को दृश्यता और गतिशीलता प्रदान करेगा। इसमें मेट्रो के रोलिंग स्टॉक, स्टेशन, सिग्नल और ट्रैक समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इसके अलावा कमांड सेंटर कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म स्तर की निगरानी भी की जा सकेगी।

मेट्रो भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित ओसीसी मौजूदा रेड लाइन और येलो लाइन के संचालन का प्रबंधन करेगा। वहीं फेज-चार के निर्माणाधीन और प्रस्तावित कॉरिडोर का प्रबंधन भी इसके जरिये किया जाएगा। इस पहल से सेंट्रेलाइज्ड कंट्रोल रूम स्थापित होगा। इसके पहले रेड और येलो लाइनों के लिए ओसीसी शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन पर संचालित था, जबकि अन्य परिचालन लाइनों के लिए ओसीसी मेट्रो भवन की चौथी और छठी मंजिल पर स्थित थे। वहीं इस नए ओसीसी से मेट्रो के पूरे नेटवर्क को उसके मुख्यालय से एकीकृत तरीके से प्रबंध किया जा सकेगा।

सभी स्टेशनों पर हो सकेगी निगरानी
नए ओसीसी से मेट्रो के 415 किमी से अधिक ट्रैक, लगभग 388 ट्रेनों और 40 इंटरचेंज स्टेशनों सहित 301 स्टेशनों की निगरानी की जा सकेगी। इससे स्टाफ का सही तरीके से उपयोग, रिस्पॉन्स टाइम में सुधार और अन्य ऑपरेशन हो सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस सेंटर की मदद से त्वरित निर्णय लेने की क्षमता, तेजी से घटना का समाधान और सुरक्षित, निर्बाध ट्रेन संचालन करना संभव हो पाएगा।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …