Saturday , January 4 2025

एसबीआई बनी देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी, इन्फोसिस को पछाड़ा

SBI MCap बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर में तेजी देखने को मिली है। शेयर में आई तेजी के बाद एसबीआई का एम-कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। अब यह दुनिया की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। पहले इन्फोसिस (Infosys) देश की पांचवी मूल्यवान कंपनी थी जो अब छठें पायदान पर पहुंच गया है।

आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को पीछे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश की पांचवी मूल्यवान कंपनी बन गई है। पिछले दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र के अंत में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,88,578.43 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं इन्फोसिस का एम-कैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि इन्फोसिस से एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 1,228.48 करोड़ रुपये अधिक है।

पिछले कारोबारी सत्र में एसबीआई का शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 771.55 रुपये पर बंद हुआ।

टॉप-10 फर्म की रैंकिंग
देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी (ITC) हैं।

 

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …