Saturday , January 4 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 434 अंक टूटा, निफ्टी 22050 के करीब

छह दिन बाद फिसला शेयर बाजार; सेंसेक्स 500 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से फिसला|

लगातार छह दिन की बढ़त के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 434.31 (0.59%) अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.91 (0.64%) अंक टूटकर 22055 पर बंद हुआ।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …