Tuesday , December 17 2024

टिहरी: बालगंगा नदी के पास गुलदार दिखने से लोगों में दहशत

उत्तराखंड: भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में उस वक़्त दहशत हो गई जब बाजार के समीप एक छ माह का गुलदार दिखाई दिया।

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बुढ़ाकेदार बाजार के पास गुलदार दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर उपचार के लिए ले भेजा। डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।

दोपहर को गुलदार दिखाई देने के बाद बाजार के समीप व्यापारियों ने अफरा तफरी मच गई और खूब हल्ला हुआ, लेकिन गुलदार टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी गई। वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी ने बताया कि गुलदार अस्वस्थ था। उसे पिलवा डिपो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम गुलदार का इलाज कर रही है।

Check Also

UP में बारिश… बिहार में सताएगा कोहरा, 10 जिलों में लुढ़का पारा, पढ़ें वेदर अपडेट

UP Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की 12 तारीख आ चुकी है और ठंड ने …