Sunday , April 28 2024

चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है कपूर…

अगर आपके चेहरे पर भी अकसर ही पिंपल्स होते रहते हैं जिससे छुटकारा पाने के लिए आप तमाम तरह के उपाय आजमाकर देख चुकी हैं लेकिन कोई खास फर्क नजर नहीं आ रहा तो एक बार कपूर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके देखें। जो कई सारी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है लेकिन इस्तेमाल से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें।

पूजा-पाठ में इस्तेमाल किए जाने वाले कपूर को आप स्किन केयर में भी शामिल कर सकती हैं। कपूर के इस्तेमाल से मुंहासों की समस्या दूर करने में मदद मिलती है, क्योंकि यह एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। यही नहीं कपूर से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और चेहरे का निखार बढ़ता है। वैसे कपूर बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन का भी कारगर इलाज है, तो कैसे करना है इसका इस्तेमाल, आइए जान लें यहां।

कपूर- बादाम तेल फेस पैक
सामग्री- 2 टेबलस्पून बादाम का तेल, एक चुटकी कपूर पाउडर

ऐसे करें इस्तेमाल

– बाउल में दोनों चीज़ें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

– ड्राई या नॉर्मल स्किन वाले ही इसका इस्तेमाल करें।

– स्किन ऑयली है, तो इस फैक का इस्तेमाल न करें।

कपूर-मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री- 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 चुटकी कपूर पाउडर, गुलाबजल की कुछ बूंदें

ऐसे करें इस्तेमाल

– बाउल में मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें। इसमें पिसा हुआ कपूर और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।

– इस फेस पैक का 10 से 15 दिन में एक बार इस्तेमाल करें।

कपूर- बेसन फेस पैक
सामग्री- 1 चुटकी कपूर पाउडर, 1 टेबलस्पून बेसन, गुलाब जल

ऐसे करें इस्तेमाल

– बोल में सभी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर इस पेस्ट को अप्लाई करें और 10 मिनट बाद धो लें।

– 15 दिन में एक बार इस्तेमाल करें। कुछ ही हफ्तों में इसका फर्क नजर आने लगेगा।

कपूर- नारियल तेल फेस पैक
सामग्री- 1 चम्मच नारियल तेल, 1/4 टीस्पून कपूर पाउडर

ऐसे करें इस्तेमाल

– दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाकर किसी बोतल में स्टोर कर लें।

– इस तेल को चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद धो लें।

– ड्राई और नॉर्मल स्किन वाले ही इसका इस्तेमाल करें। अगर स्किन ऑयली हो, तो इस पैक को ट्राई न करें।

– इस फेस पैक को लगाने से स्किन पोर्स की डीप क्लीनिंग हो जाती है।

Check Also

विटामिन B12: बार-बार मुंह में छाले होना हो सकता है इस विटामिन की कमी का संकेत

क्या आपके मुंह में भी बार-बार छाले हो रहे हैं या आप अक्सर थकान महसूस …