Monday , January 6 2025

उज्जैन : राहगीरी के आनंदोत्सव मे पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

कोठी रोड पर आयोजित किए गए ‘राहगीरी आनंदोत्सव’ मे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 8 बजे शामिल हुए। जिन्होंने घंटी बजाकर इस उत्सव की शुरुआत की। राहगीरी के दौरान यहां का नजारा देखते ही बन रहा था, क्योंकि एक और जहां डमरू और झांझ की धुन सुनाई दे रही थी तो वहीं भजन कीर्तन के साथ ही पारंपरिक खेल अंटी (कंचे), रस्सीकूद, बोरा दौड़, सितोलिया जैसे खेल भी खेले जा रहे थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणवी और मालवी नृत्य, गरबा, अखाड़ा प्रदर्शन, एरोबिक, योग, बॉडी बिल्डिंग, मलखंभ प्रदर्शन भी हुआ। इस आनंदोत्सव में विदेशी सैलानी भी शामिल हुए। राहगीरी के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप लगाया गया। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान सेल्फी पॉइंट बनाया। झूले, मिकी माउस भी आकर्षण बने रहे। लोगों ने मालवी पकवान, केसरिया दूध, जलेबी, पोहा का लुत्फ उठाया।

राम जनार्दन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री झाड़ू भी लगाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किए और प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में मंदिरों में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया।

रेलवे ट्रेनिंग सेंटर और डोंगला तक जाएंगे मुख्यमंत्री  बताया जाता है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अधिकारियो के साथ संकुल में मीटिंग में शामिल होने के बाद आगर रोड पर बनने वाले रेल्वे ट्रेनिंग सेंटर का भूमिपूजन करेंगे फिर नागदा और डोंगला जाएंगे। यहां के बाद वे महिदपुर के डोंगला पहुंचकर यहां वराहमिहिर खगोलीय वेधशाला का अवलोकन करने के बाद शाम करीब 4:30 बजे रवाना होकर 5:30 बजे भोपाल पहुंचेगें।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …