Saturday , January 4 2025

फैमिली कोर्ट परिसर में युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में निगला जहर

जींद फैमिली कोर्ट में वीरवार को उस समय हड़कंप मच गया जब परिवार विवाद के चलते एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर तुरंत प्रभाव से उसे जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मातन निवासी सोनू (30) परिवार विवाद के चलते वीरवार को फैमिली कोर्ट में आया हुआ था। यहां सोनू ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने पास मौजूद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते सोनू की हालत बिगड़ गई। सोनू को तुरंत प्रभाव से नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आया गया। जहां चिकित्सकों ने सोनू की हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि सोनू का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। खर्च को लेकर मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …