Sunday , January 5 2025

बदायूं में निर्माणाधीन मकान का बीम गिरा, नीचे युवक की दबकर मौत ; पढ़े पूरी ख़बर

 

बदायूं के गांव दियोरिया असगुना में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां श्यामवीर के निर्माणाधीन मकान का बीम गिर गया, जिसके नीचे दबने से उनके बेटे की मौत हो गई।
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव दियोरिया असगुना में शनिवार सुबह निर्माणाधीन मकान का बीम गिर गया, जिसके नीचे दबकर 18 वर्षीय युवक योगदास की मौत हो गई। घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।

जानकारी के मुताबिक गांव दियोरिया असगुना निवासी योगदास के पिता श्यामवीर ने करीब एक सप्ताह पहले ही अपने मकान का निर्माण शुरू कराया था। उसकी दीवारें चुनी जा चुकी थीं। बरामदे के आगे बीम पड़ चुका था। अब उस पर लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी।

शनिवार सुबह करीब दस बजे राजमिस्त्री बीम के ऊपर चिनाई करने की तैयारी कर रहे थे। योगदास बीम के नीचे खड़ा था। उसी दौरान अचानक बीम भरभराकर गिर गया, जिससे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …