Saturday , May 18 2024

अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में पेशी

जौहर यूनिवर्सिटी में नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां कोर्ट में पेश नहीं हो सके। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने बुधवार को सपा नेता आजम खान, अब्दुल्ला आजम और पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर अहमद को पेश होने के आदेश दिए थे। बुधवार को पुलिस ने हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम को कोर्ट में पेश किया। जहां पेशी के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। अब इस मामले में सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इन दिनों दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में सीतापुर और हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं। दोनों ही पालिका की सफाई मशीन जौहर यूनिवर्सिटी में मिलने के मामले में भी नामजद हैं। यह मामला इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में जहां एक ओर दोनों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई है, वहीं दूसरी ओर यह केस अब ट्रायल पर भी आ गया है। दोनों ही केसों में कोर्ट ने उनको तलब किया है। इन दोनों मामलों की सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया गया था।

यह है मामला

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार की निशानदेही पर पुलिस ने पिछले साल सितंबर में जौहर यूनिवर्सिटी से रामपुर नगर पालिका की रोड क्लीनर मशीन बरामद की थी। यह मशीन यूनिवर्सिटी कैंपस में दबाई गई थी। इस मामले में भाजपा नेता बाकर अली खां की ओर से सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम व अनवार व सालिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस विवेचना कर चुकी है और चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट में पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद का नाम भी है। इस मामले में आजम और अब्दुल्ला की अग्रिम जमानत कोर्ट खारिज कर चुकी है।

Check Also

देश में सबसे गर्म रहा आगरा… 46.9 पहुंचा पारा, यूपी लू की चपेट में

मौसम की तपिश ने शुक्रवार को अपना असर दिखाया और प्रदेश में कहीं-कही लू चली …