Saturday , January 4 2025

गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कर दी गई है. इस साल के अंत में चुनाव होना तय है. इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव से 2024 लोकसभा के लिए निर्णायक होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को शुरू होना है. और आखरी चरण के चुनाव का वोट 30 नवंबर डाले जायेंगे। और 3 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आ सकता है.

बता दें कि मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के बिगुल बजने के साथ ही वहां आदार्श आचार सहिंता लागू कर दी गयी है. लेकिन इस बार (Election Commission) चुनाव आयोग के द्वारा इंटर स्टेट बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है. क्योंकि नशे के खान पान, नशाखोरी, अवैध हथियार और करेंसी के आवा गमन पर रोक लगाना अनिवार्य कर दी गई है.

मध्यप्रदेश के सटे झाबुआ जनपद है. झाबुआ जिले से गुजरात और राजस्थान की सीमाएं सटी हुई है. इसलिए वहां पर जांच के लिए 16 इंटर स्टेट चेकिंग पॉइंट लगा दी गई है. वहा से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उधर से आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर बारीकी से जांच की जा रही है. और ड्राइवर की गाड़ी नंबर और नाम पता वगैरा सब नोट किया जा रहा है.

Check Also

अलविदा मनमोहन सिंह! पूर्व PM की अंतिम विदाई पर 7 ताजा अपडेट्स

Former PM Manmohan Singh Last Rites: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आखिरी दर्शन …