Friday , May 17 2024

क्या आप जानते हैं कि आप चावल की मदद से टेस्टी पकोड़े बना सकते, यहां जानिए रेसिपी-

शाम की चाय के साथ अक्सर लोग बिस्कुट और नमकीन खाते हैं। लेकिन कई बार इन चीजों खाकर मन भर जाता है। बारिश के इस मौसम में शाम की चाय के साथ कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का मन करता है। इस दौरान बाजार में मिलने वाली चटपटी चीजों को खाने से अच्छा है कि आप कुछ ऐसी चीजों को खाएं जिन्हें घर में आसानी से बनाया जा सके। यहां हम बता रहे हैं, टेस्टी और क्रिस्पी चावल के पकोड़ों की रेसिपी। ये स्वाद में लाजवाब लगती हैं और शाम की चाय के साथ इन्हें आसानी से सर्व किया जा सकता है। चावल के पकोड़े बनाने के लिए- एक कप चावल दो मीडियम उबले आलू कटा हरा धनिया कटा हुआ अदरक कटी हुई हरी मिर्च जीरा नमक तेल कैसे बनाएं  इसे बनाने के लिए चावल को पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। फिर इसे अच्छे से पीस लें। अब चावल के पेस्ट में मसले हुए आलू डालें। इसमें बारीक कटा धनिया, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा अदरक, जीरा और नमक इसमें मिक्स करें। अब तेल को गर्म करें और फिर इसमें चम्मच की मदद से थोड़ा-थोड़ा पेस्ट डालें। अच्छे से दोनों तरफ से सेक लें और फिर पेपर टॉवल पर निकाल लें। तेल सोखने के बाद पकोड़ों को सर्व करें।

Check Also

गर्मियां हैं बोगनवेलिया लगाने का बेस्ट सीजन, लेकिन इन बातों का रखें खास ध्यान

गर्मियों में जब कई सारे पौधे झुलसने लगते हैं, उनकी पत्तियां सूखने लगती हैं, तब …