Saturday , January 4 2025

जून महीने में महंगाई दर ने 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आइए जानते हैं कि जून के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है?

खाद्य, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर (-) 4.12 प्रतिशत हो गई, जो 8 साल का सबसे निचला स्तर है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने नकारात्मक रही। पिछले महीने मई में यह (-) 03.48 फीसदी थी। पिछले साल जून में यह 16.23 फीसदी थी।

इन चीजों की कीमतों में आई कमी

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जून में घटकर (-) 1.24 प्रतिशत हो गई, जो मई में (-) 1.59 प्रतिशत थी। वहीं, ईंधन और बिजली बास्केट की मुद्रास्फीति जून में कम होकर (-) 12.63 प्रतिशत हो गई, जो मई में (-) 9.17 प्रतिशत थी।

Check Also

गुजरात के बंदरगाह ने बनाया रिकॉर्ड; पहली बार हुआ सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का स्वागत

Gujarat Port Sets Record: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट ने सबसे बड़े कंटेनर वाले जहाज का …