Saturday , January 4 2025

यूपी में सरकार ने फेरबदल करते हुए चार वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों का तबादला किया..

यूपी में शन‍िवार देर रात सरकार ने फेरबदल करते हुए चार वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया। इसमें अपर सच‍िव से लेकर कम‍िश्‍नर तक को इधर से उधर क‍िया गया है। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है ।
इसमें अपर सच‍िव से लेकर कम‍िश्‍नर तक को इधर से उधर क‍िया गया है। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है ।  उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शन‍िवार देर रात चार वर‍िष्‍ठ आइएएस अध‍िकार‍ियों का तबादला कर द‍िया गया। गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। सचिव नगर विकास रंजन कुमार का तबादला सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर भेजा गया है। सचिव स्वास्थ्य रविंद्र को सचिव नगर विकास बनाया गया है । डीएम गोरखपुर कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …