Monday , January 6 2025

दिल्ली के सराय काले खां से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी…

दिल्ली के सराय काले खां से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनवाई जाएगी। यूपी सरकार ने जेवर से नई दिल्ली तक की एयरपोर्ट मेट्रो परियोजना को फिलहाल रोक दिया है। जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह व अन्य शामिल हुए। दीर्घकालिक योजना में रैपिड रेल और अल्पकालिक योजना में मोनो रेल चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि जेवर से नई दिल्ली तक एयरपोर्ट मेट्रो को फिलहाल रोक दिया जाए। इसमें लागत अधिक आएगी। एक किलोमीटर मेट्रो का कॉरिडोर बनाने में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। अंडरग्राउंड की लागत 700 करोड़ प्रति किलोमीटर हो जाएगी। रैपिड ट्रेन के एक किलोमीटर ट्रैक की लागत 250 करोड़ रुपये आती है। जेवर से सराय काले खां बस स्टेशन की दूरी 70 किलोमीटर है।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …