आइए, नजर डालते हैं 30 जून को बंद होने वाली कुछ खास एफडी योजनाओं पर…
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें पिछले दिनों तेजी से बढ़ी हैं। लेकिन अब चूंकि आरबीआई ने रेपो दरों में वृद्धि को रोक दिया है, इसलिए इस बात की गुंजाइश बहुत कम लग रही है कि दरें आगे और बढ़ेंगी। लगातार दूसरी बार आरबीआई की दर में ठहराव के साथ अब ये तय है कि बैंक इन जमाओं पर ब्याज दर में और वृद्धि नहीं करेंगे।
कुछ बैंकों ने अपनी एफडी दरों में कटौती शुरू कर दी है। 1 जून, 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक साल की एफडी के लिए अपनी दरों में कमी की। पिछले साल अप्रैल से, RBI ने रेपो दर को 250 आधार अंकों (bps) से बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया। इसके विपरीत, बैंकों ने अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दरों में वृद्धि की।
कुछ एफडी स्कीम्स ऐसी हैं, जो ग्राहकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुईं और उन्होंने ग्राहकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। अब वो बंद होने की कगार पर हैं। आइए, नजर डालते हैं 30 जून को बंद होने वाली कुछ खास एफडी योजनाओं पर।