Sunday , January 5 2025

टेक कंपनी रियलमी के 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme 10 Pro 5G को कम कीमत में खरीदने का मौका..

अगर आप दमदार कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन लिमिटेड बजट के साथ 5G फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए Realme 10 Pro 5G दमदार विकल्प हो सकता है। इस स्मार्टफोन को शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Realme 10 Pro 5G में 108MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। रियलमी की ओर से मिडरेंज सेगमेंट में कई दमदार डिवाइसेज ऑफर किए गए हैं और Realme 10 Pro 5G भी वैसा ही विकल्प है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है और और डायनमिक रैम फीचर के साथ इस फोन की रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। साथ ही कंपनी ने इसे 33W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। सस्ते में ऐसे खरीदें Realme 10 pro 5G रियलमी के इस 5G फोन का बेस वेरियंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर 9 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह फोन 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड या SBI डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह Flipkart Axis बैंक कार्ड के साथ 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है। बैंक ऑफर्स के बाद फोन की कीमत घटकर 17,999 रुपये रह जाएगी। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 18,200 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह डिवाइस डार्क मैटर, हायपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। Realme 10 pro 5G के स्पेसिफिकेशंस  रियलमी के बजट फोन Realme 10 pro 5G में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। 600nits की पीक ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले के अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है। Realme 10 pro 5G के रियर पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा वाला डुअल सेटअप मिलता है। 16MP फ्रंट कैमरा वाले फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित RealmeUI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …