Thursday , January 2 2025

कान फिल्म फेस्टिवल के 11वें दिन अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर पहुंची, अट्रैक्टिव लुक ने हर किसी को किया इंप्रेस

अनुष्का शर्मा ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने गॉर्जियस लुक से हर किसी को इंप्रेस कर लिया है। जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कान फिल्म फेस्टिवल के 11वें दिन इंडियन ब्यूटी अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर नजर आईं। जहां उनके स्टाइलिश, एलिगेंट लुक को देख फैंस बेहद खुश दिख रहे हैं। लोरियल पेरिस ब्यूटी ब्रांड को रिप्रजेंट कर रहीं अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन को चुना। पार्टी से लेकर रेड कार्पेट के लिए रेडी अनुष्का शर्मा की तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल दिख रहा है। रेड कार्पेट के लिए चुना खूबसूरत 3डी गाउन अनुष्का शर्मा ने काफी लंबे समय बाद कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। हालांकि वो पहली बार में ही तारीफ बटोर रही हैं। मिसेज कोहली ने इस इवेंट के लिए 3डी फूलों से सजा आइवरी गाउन चुना। जिसकी ऑफ शोल्डर डिजाइन और फिगर हगिंग फिटिंग अट्रैक्टिव लुक दे रही थी। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर स्टाइल ने चुराया दिल अनुष्का शर्मा का 3डी फ्लोरल गाउन रिचर्ड क्विवन के कलेक्शन से लिया गया है। वहीं स्लीक बन और सॉफ्ट कोहल ब्राउन आई मेकअप अट्रैक्टिव दिख रहा है। जिसे अनुष्का ने न्यूड मैट पिंक लिपस्टिक और हाईलाइटर के साथ सॉफ्ट पिंक ब्लस चिक्स के साथ कंप्लीट किया है। वहीं डायमंड स्टड ईयररिंग्स के साथ स्टेटमेंट रिंग पूरे लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रही हैं।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …