Wednesday , January 1 2025

कैंसर के बीच Hina Khan का क्या हो गया हाल? रेगिस्तान में नंगे पांव चलते हुए ढूंढ रहीं चैन

Hina Khan: हिना खान के लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट फैंस की परेशानी बढ़ा रहे हैं। अब एक्ट्रेस रेगिस्तान में अकेली उदास चलते हुए नजर आ रही हैं। उनका हाल देखकर किसी को भी डर लग जाएगा।

Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर को हराने के लिए दिन-रात कोशिश कर रही हैं। पिछले 6 महीने से हिना खान पर क्या गुजर रही है उसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है। उन्हें तीसरे स्टेज का कैंसर है, जिसे मात दे पाना इतना आसान नहीं होता और यही सोचकर हिना खान के फैंस हमेशा फिकरमंद रहते हैं। अब एक्ट्रेस को लेकर उनके चाहने वाले और भी चिंता में पड़ सकते हैं। हिना का लेटेस्ट पोस्ट अब टेंशन का माहौल पैदा कर रहा है।

रेगिस्तान में ये किस हाल में दिखीं हिना खान?

आपको बता दें, भले ही हिना खान कैंसर के कारण मानसिक और शारीरिक दर्द और तनाव से गुजर रही हैं, लेकिन इस दौरान भी उनका काम और ट्रेवल जारी है। आए दिन हिना की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं कि वो इस मुश्किल वक्त में छुट्टियां बिताते हुए खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, अब हिना खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एन्जॉय करते हुए नहीं बल्कि दुखी दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है।

हिना खान ने वीडियो में सुनाया सांस का शोर

हिना खान अब रेगिस्तान में नंगे पांव चलते हुए गुम नजर आ रही हैं। ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो अपनी परेशानियों में इतना खो गई हैं कि उससे बाहर आने का उनके पास कोई रास्ता ही नजर नहीं आ रहा है। वो बिना मंजिल तय किए, सुध-बुध खोकर बस चलती ही जा रही हैं। ऊपर से इस वीडियो के साथ हिना ने जो म्यूजिक लगाया है वो उनके दिल का दर्द चीख-चीखकर बयां कर रहा है। हिना ने इस वीडियो के साथ रॉकस्टार फिल्म का गाना- ‘और हो’ लगाया है। हिना चल रही हैं और साथ में गाना बज रहा है, ‘इस लम्हे क्या कर दूं मैं, जो मुझे चैन मिले आराम मिले और हो और हो सांस का शोर हो आंच की ओर बढे…।’

कैंसर के बीच हिना कर रहीं चमत्कार की उम्मीद

अब उनका ये वीडियो देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं। इसके अलावा हिना खान ने एक वीडियो और पोस्ट किया है जिसमें वो रेगिस्तान में बैठकर शॉल ओढ़े हुए गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रही हैं। हिना अकेले बैठकर गा रही हैं, ‘हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चांद सितारे,
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे…।’ अब इस वीडियो पर हिना खान के सभी चाहने वाले रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, हिना ने बीते दिन भी एक पोस्ट शेयर कर अल्लाह से चमत्कार दिखाने की उम्मीद दिखाई थी।

Check Also

WhatsApp यूजर्स को NPCI का ‘न्यू ईयर गिफ्ट’, नया अपडेट कैसे बनेगा गेम चेंजर?

WhatsApp Payment User Limit Removed: व्हाट्सएप यूजर्स को NPCI ने ‘UPI न्यू ईयर गिफ्ट’ दिया …