Thursday , January 2 2025

आइए आपको टीना टर्नर से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं..

रॉक एन रॉल की रानी के नाम से मशहूर टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। टीना का करियर सक्सेसफुल रहा। हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ उतार-चढ़ाव भरी रही। आइए आपको टीना टर्नर से जुड़ी दिलचस्प बातें बताते हैं। दिग्गज सिंगर, सॉन्ग राइटर, डांसर और ऑथर टीना टर्नर का 83 साल की उम्र में 24 मई 2023 को निधन हो गया। म्यूजिक इंडस्ट्री में टीना टर्नर ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि उन्हें ‘रॉक ‘एन’ रोल की रानी’ के नाम से जाना जाने लगा। आइए, आपको टीना टर्नर की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

टीना टर्नर ने कब शुरू किया था करियर?

26 नवंबर 1939 को अन्ना मे बुलॉक के रूप में जन्मी ने अपने करियर की शुरुआत 50 दशक के आखिर में किया था। उनका पहला सक्सेसफुल गाना 1960 में आए ‘ए फूल इन लव’ था, जिसे उन्होंने इके टर्नर के साथ गाया था। इके के साथ टीना ने ‘इट्स गोना वर्कआउट फाइन’, ‘रिवर डीप- माउंटेन हाई’, ‘प्राउड मैरी’ और ‘नटबश सिटी लिमिट्स’ जैसे हिट म्यूजिक एल्बम्स में काम किया था।

कब शुरू हुआ था टीना टर्नर का सोलो करियर?

पति इके टर्नर से अलग होने के बाद  ने बतौर सोलो आर्टिस्ट करियर शुरू किया था। उन्होंने अपने बैक टू बैक दो म्यूजिक एल्बम रिलीज किए, जो ‘टीना टर्न्स द कंट्री ऑन’ और ‘एसिड क्वीन’ था। इसके बाद तो टीना ने एक से बढ़कर एक म्यूजिक एल्बम बनाए।

टीना टर्नर को कौन से मिले अवॉर्ड्स?

टीना टर्नर ने अब तक कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उन्हें तीनकेनेडी सेंटर हॉनर्स, एमटीवी म्यूजिक वीडियो, NAACP इमेज, वर्ल्ड म्यूजिक लीजेंड समेत कई अवॉर्ड्स मिल चुके थे।

पति से क्यों अलग हुई थीं टीना टर्नर?

टीना टर्नर की प्रोफेशनल लाइफ भले ही सक्सेसफुल रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने कई दर्द सहे। उनकी पहली शादी इके टर्नर से हुई थी। 70 के दशक मध्य में वह अपने पति से अलग हो गई थीं। 1986 में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘आई, टीना’ (I, Tina) में सिंगर ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा था कि इके किस तरह उन्हें टॉर्चर किया करते थे और उन्हें पीटा करते थे। टीना ने बुक में लिखा है-

टीना टर्नर के दूसरे पति कौन हैं?

टीना टर्नर को इके से अलग होने के बाद दोबारा प्यार 80 के दशक में मिला। वह जर्मन म्यूजिक एग्जीक्यूटिव एर्विन बच (Erwin Bach) के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहीं और फिर 2013 में शादी की थी। वह चार बच्चों की मां थीं।

Check Also

…जब कमरे में बंद होकर रोने लगे थे विराट; पॉडकास्ट में वरुण धवन ने सुनाया कोहली का ये किस्सा

Virat kohli: विराट कोहली ने एक मैच में शतक लगाया, लेकिन उनकी टीम हार गई। …