Saturday , January 4 2025

जातिगत गणना के मामले में हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार की जल्द सुनवाई की अपील को किया खारिज

बिहार में जातिगत गणना पर नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक और झटका लगा है। हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार की जल्द सुनवाई की अपील को खारिज कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई पहले से तय तारीख 3 जुलाई को ही होगी। नीतीश सरकार की ओर से पटना हाईकोर्ट में इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन (आईए) दायर की गई थी। अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए इसे खारिज कर दिया। बता दें कि बीते 4 मई को हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर बिहार में जातिगत गणना पर रोक लगा दी थी। पटना हाईकोर्ट में मंगलवार को नीतीश सरकार की ओर से दायर इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन (आईए) पर सुनवाई हुई। इस आईए के जरिए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से जातिगत गणना पर रोक के मामले की सुनवाई जल्द करवाने की अपील की थी। अदालत ने इसकी तारीख 3 जुलाई तय की हुई है। सरकार का कहना है कि जातीय गणना की अहमियत के चलते इसपर जल्द सुनवाई की जाए। हालांकि हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया। अदालत का मानना है कि इस केस की जल्द सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। अगली सुनवाई अब पहले से तय तारीख 3 जुलाई को ही होगी। तब तक जातीय गणना पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पटना हाईकोर्ट में पिछले दिनों जातिगत गणना के खिलाफ दायर पांच याचिकाओं पर सुनवाई की गई। 4 मई को अदालत ने अंतरिम आदेश जैारी कर जातिगत गणना पर रोक लगा दी। साथ ही अब तक इकट्ठा किए गए डेटा को भी संरक्षित रखने का आदेश दिया गया।

Check Also

Mahakumbh में आतंकी हमले की धमकी, प्रयागराज में सुरक्षा में क्या-क्या बदलाव?

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों द्वारा खास इंतजाम किया …