Tuesday , January 7 2025

यशस्वी को लेकर सुरेश रैना ने की ये भविष्यवाणी..

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर पहुंच गया है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 32 रनों से जीत दर्ज की। यह मैच जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 202 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए और मैच 32 रनों से मैच गंवा दिया। सीएसके के लिए खेल चुके सुरेश रैना ने जयसवाल की जमकर तारीफ की है। रैना का मानना है कि आने वाले समय में यशस्वी जयसवाल देश का नाम रौशन करेगा। रैना ने जियोसिनेमा पर कहा, ‘उसकी हेड पोजिशन बहुत शानदार है, जैसा कि रॉबिन उथप्पा ने कहा, वह रिवर्स स्वीप लगाता है, तो यह एकदम स्थिर रहता है। वह शरीर के करीब से शॉट खेलता है, वह जब ड्राइव शॉट भी लगाता है, उसका सिर स्थिर रहता है। जब आपका सिर स्थिर रहता है तो आप अपने शॉट में काफी पावर डालते हैं। आपका स्विंग भी अच्छा जाता है। खासकर उसका कवर ड्राइव, वह अच्छे गेंदबाज को पूरी रिस्पेक्ट देता है और खुद को समय देता है। उसे पता है कि पहले छह ओवर के बाद गेम को कैसे बिल्ड करना है।’ रैना ने आगे कहा, ‘एक अच्छे ओपनर की निशानी होती है कि वह एक से छह ओवर तक अटैक करे, सात से 11 ओवर के बीच पारी को मजबूत करे, रॉबिन उथप्पा ने सही कहा कि वह आईपीएल का सुपरस्टार है और आने वाले समय में देश का नाम रौशन करेगा।’

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …