Saturday , September 14 2024

डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो गुड़हल के फूल का हेयर मास्क आपके लिए मददगार साबित होगा..

बाल हमारी खूबसूरती में काफी अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि लोग अपने बालों की खास देखभाल करते हैं। लेकिन इन दिनों बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से बालों पर बुरा असर होने लगा है। आजकल कई लोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं की वजह से परेशान हैं। डैंड्रफ इन्हीं समस्याओं में से एक है। धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों का गिरना,टूटना और झड़ना तो काफी आम हो चुका है। लेकिन कई लोग डैंड्रफ की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो गुड़हल के फूल से बने इस दो तरह के हेयर मास्क से इससे निजात पा सकते हैं।

गुड़हल और दही का हेयर मास्क

सामग्री
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच दही
  • गुड़हल के फूल और पत्तियां
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्तियों को अच्छे से धो लें।
  • अब फूल और पत्तियों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
  • इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच दही मिलाएं।
  • अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
  • बस तैयार है डैंड्रफ के लिए गुड़हल के फूल और पत्तियां हेयर मास्क।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • इस तैयार हेयर मास्क को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
  • अब इस हेयर मास्क 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को वॉश कर लें।
  • इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं।

गुड़हल और मेथीदाने का हेयर मास्क

सामग्री
  • 3-4 गुड़हल के फूल
  • एक चम्मच मेथीदाने
  • 1/4 कप छाछ
ऐसे बनाएं हेयर मास्क
  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मेथीदाने को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
  • अब सुबह इन मेथीदानों और गुड़हल के फूल मिक्सर में पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट में 1/4 कप छाछ डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • बस तैयार है डैंड्रफ के लिए गुड़हल का होममेड हेयर मास्क।
ऐसे करें इस्तेमाल
  • इस हेयर मास्क को ब्रश की मदद से अपने पर बालों लगाएं।
  • स्कैल्प के साथ ही बालों पर इसे अच्छे से लगाने के साथ ही आधे से एक घंटे तक लगा रहने दें।
  • तय समय बाद अपने बालों को अच्छे से वॉश कर लें।
  • इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।

Check Also

दिखने में सादा है 65 हजार करोड़ का मालिक, UAE की रासा के वीडियो में दिखी झलक

LuLu group Yusuff Ali Viral Video: युसूफ अली का जन्म केरल के त्रिशूर में हुआ …