Wednesday , January 1 2025

आज आपको बिहारी स्टाइल में टमाटर की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे-

टमाटर की चटनी बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। आज आपको बिहारी स्टाइल में टमाटर की चटनी बनाने की रेसिपी बताएंगे। कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री : 1-2 टमाटर, 2 साबुत लहसुन, 2-3 हरी मिर्च, हरा धनिया पत्ती, बारीक कटा हुआप्याज, 1 टी स्पून नमक, 1 टी स्पून भुना हुआ जीरा पाउडर विधि : – सबसे पहले टमाटर को आग पर पका लें। – अब लहसुन और मिर्च को गैस पर भून लें। – मिक्सी में सभी सामग्री को डालें। – इसे अच्छी तरह पीस लें। – इसमें नमक, लाल मिर्च और भुना जीरा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। – तैयार है बिहारी स्टाइल में टमाटर की चटनी।

Check Also

Sleeping Tips: दिन-रात की नींद में क्या अंतर? कौन सी बेहतर, पढ़ें एक्सपर्ट का रिव्यू

Sleeping Tips: आजकल हाइब्रिड और नाइट शिफ्ट्स में काम करने का कल्चर काफी बढ़ गया …