Saturday , January 4 2025

यूपी के सभी ज‍िलों में कोरोना संक्रम‍ित मरीज, बीते 24 घंटे में 991 नए मरीज मिले

अब पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। सिर्फ महोबा अभी तक संक्रमण मुक्त चल रहा था और शुक्रवार को वहां भी एक संक्रमित व्यक्ति मिला है। वहीं 14 महीने बाद एक दिन में कोरोना के 991 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 197 नए रोगी गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। गाजियाबाद में 124, लखनऊ में 107, पीलीभीत में 60, मेरठ में 58, फर्रुखाबाद में 47, गोरखपुर में 33 और कानपुर में 32 नए रोगी मिले हैं। नए रोगियों के मिलने के साथ-साथ पहले से भर्ती मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज है। बीते 24 घंटे में 772 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। कोरोना के संक्रमण से गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत व चंदौली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अप्रैल में अभी तक कुल 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस समय सबसे ज्यादा एक हजार सक्रिय केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर 750 गौतमबुद्ध नगर में, तीसरे नंबर पर 551 गाजियाबाद में, चौथे नंबर पर मेरठ में 220 और पांचवें नंबर पर 155 सक्रिय केस कानपुर में हैं। फिलहाल अब 17 जिलों में 50 से अधिक काेरोना के रोगी हैं। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह कहते हैं कि नए मिल रहे रोगियों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी कम नहीं है। रिकवरी रेट काफी अच्छा है। ऐसे में घबराएं नहीं और कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …