एमएस धोनी और एडेन मार्करम आज इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकते हैं..
11 चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। एमएस धोनी और एडेन मार्करम आज इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकते हैं। हैदराबाद को चेपॉक पर पहली जीत की तलाश।
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा। चेन्नई को अपने पिछले घरेलू मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 रन की शिकस्त मिली थी। वो अब हैदराबाद को जीतने का मौका नहीं देना चाहेगी। वहीं ऑरेंज आर्मी की कोशिश चेपॉक में पहली जीत दर्ज करने की होगी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हालांकि, पिछले दो मैच से ऋतुराज का बल्ला खामोश चल रहा है। मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। अंत में धोनी और जडेजा मैच फिनिश करने में माहिर हैं।