Thursday , January 2 2025

दो मुंहे बालों से कई लड़कियां काफी परेशान रहती हैं, ऐसे में आप होममेड हेयर मास्क का करें इस्तेमाल-

इन दिनों लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोग न सिर्फ सेहत, बल्कि बालों और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का भी शिकार होते जा रहे हैं। हमारी खूबसूरती में बाल बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन खानपान में लापरवाही और खराब जीवनशैली की वजह से लोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं। गिरते, झड़ते और टूटते बालों के अलावा कई लोग स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों की वजह से भी परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्सर केमिकल की वजह कई सारे साइड इफैक्ट्स भी होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीके से दोमुंहे बालों से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेहत के लिए फायदेमंद पपीता हमारी त्वचा ही नहीं, बल्कि हमारे बालों के लिए भी काफी गुणकारी होता है। ऐसे में दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप पपीते का हेयर मास्क लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बालों के लिए पपीते का हेयर मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री-

ऐसे बनाएं पपीते का हेयर माक्स

ऐसे करें हेयर मास्क का इस्तेमाल

  • पपीते के इस स्मूद पेस्ट को हेयर वॉश करने से एक घंटा पहले बालों में लगाएं।
  • इसके लिए पेस्ट को अच्छी तरह से बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • बाद में हेयर वॉश कर इस मास्क को साफ कर लें।
  • हफ्ते में दो-तीन बार इस मास्क के इस्तेमाल से जल्दी ही दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलेगा।

पपीते के हेयर मास्क के फायदे

  • पपीता का हेयर मास्क बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होता है।
  • इसे लगाने से स्कैल्प और बालों के रोम को पोषण मिलता है।
  • पपीता हेयर मास्क बालों को मॉइश्चराइज कर उन्हें शाइनी बनाता है।
  • अगर आप मजबूत, मोटे और घने बाल चाहते हैं, तो पपीते का हेयर मास्क लगा सकते हैं।
  • डैंड्रफ, हेयर फॉल और स्कैल्प की एलर्जी से निजात के लिए भी यह हेयर मास्क उपयोगी है।

Check Also

Sleeping Tips: दिन-रात की नींद में क्या अंतर? कौन सी बेहतर, पढ़ें एक्सपर्ट का रिव्यू

Sleeping Tips: आजकल हाइब्रिड और नाइट शिफ्ट्स में काम करने का कल्चर काफी बढ़ गया …