CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य दलों के नेता हुए शामिल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी दी। भले ही सीएम की इफ्तार पार्टी से भाजपा नेताओं ने दूरी बनाई लेकिन महागठबंधन के साथ-साथ अन्य दलों के नेता इस सियासी इफ्तार में शामिल हुए।
नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए। खास बात रही कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठे नजर आए।
मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम अतिथियों और रोजेदारों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आमंत्रित अतिथियों के साथ सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, आपसी भाईचारे और मोहब्बत के लिए खुुदा-ए-ताला से दुआएं की।
इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान और रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि कोरोना के दो साल को छोड़कर हर साल इसका आयोजन होता रहा है। साल 2017 में मुख्यमंत्री आवास में ‘नेक संवाद’ बनाया गया और यहीं से इसकी शुरूआत हुई। इसका आयोजन सरकार की ओर से किया जाता है। विपक्ष और अन्य दल के लोग भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करते हैं।