Monday , January 6 2025

इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स का  शॉर्ट नोटिफिकेशन किया जारी…

इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स का  शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अनुसार भारतीय सेना टीजीसी 138 के लिए पंजीकरण 18 अप्रैल से शुरू होकर 17 मई 2023 तक जारी रहेगा। उम्मीदवार सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन भारतीय सेना में टीजीसी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी साथ ही उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। रिक्ति आवंटन के बारे में विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा। आयु सीमा  20 वर्ष से 27 वर्ष। चयन  सबसे पहले उम्मीदवारों को उनके इंजीनियरिंग डिग्री में मार्क्स के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो पांच दिन चलेगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

Check Also

Kiara Advani नहीं हुईं अस्पताल में भर्ती, टीम ने बताया पूरा सच

Kiara Advani Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई …